.पन्ना के धरमपुर में पुलिस टीम पर पथराव।
.थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल।
.पथराव कर लूटीं 2 राइफलें, आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी पुलिस टीम।
जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल।
पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों सहित 40 से 50 समर्थकों द्वारा हमला करते हुए पथराव किया गया और पुलिस की दो राइफलें छीन लिए जाने की घटना सामने आई है। हमले में थाना प्रभारी बृजपुर महेन्द्र सिंह भदोरिया, आरक्षक राम निरंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस टीम में शामिल अन्य कुछ पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोटें आईं हैं।
बीओ :-1 पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना बृजपुर अंतर्गत बीएनएस की धारा 105 में आरोपी पंचम सिंह यादव पिता शिव सिंह यादव को पकडऩे के लिए बुधवार की शाम को बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे थे। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के उपरांत करीब 40 से 50 लोग इकट्ठा होकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदोरिया व आरक्षक रामनिरंजन को चोटें आईं। साथ ही अन्य स्टाफ को मामूली चोटें आईं एवं दो राइफलें हमलावरों द्वारा छीन ली गईं। घटना के बाद पुलिस टीम ने किसी तरह से अपने आपको सुरक्षित किया तथा घायल थाना प्रभारी व आरक्षक को उपचार के लिए रवाना किया गया। हमले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू सहित
पुलिस के आला अधिकारी बृजपुर पहुंचे । पुलिस टीम द्वारा हमलावरों की पहचान करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पंचम सिंह यादव को गिरफ्तार करते हुए थाना बृजपुर में रखा गया है।
