कथा में कृष्ण कुमार और राम भद्र ने बताई भगवत महिमा
गायक रवि त्रिपाठी का हुआ सम्मान
सोनी शर्मा के भजन से हुए भाव विभोर
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैतृक गांव बाबूपट्टी में श्री रामायण सत्संग समिति का 69 वर्षगांठ का सफल आयोजन हुआ। इस बार कथा में इंडियन आइडल के प्रसिद्द बॉलीवुड गायक रवि त्रिपाठी ने भी सहभाग किया, कथा व्यास मानस मार्तंड पंडित दिनेश त्रिपाठी ने एक पंक्ति जननी जनक बंधु सुत दारा, तन धन भवन श्रुहिद परिवारा, सब कर ममता ताग बटोरी, मम पद बधव बांध बर डोरी(पत्नी, पैसा और पुत्र के अलावा, संत समागम और हरि कथा जैसी दुर्लभ चीजें भी बड़े भाग्य से मिलती हैं। इसके अतिरिक्त, अच्छा जीवनसाथी (पति/पत्नी), ज्ञान, और सद्बुद्धि भी भाग्य से मिलती हैं ) का वर्णन किया, पंडित रामभद्र मिश्र एवं पंडित कृष्ण कुमार मिश्रा जी भगवान राम नाम के महिमा का वर्णन किया एवं ईश्वर से जुड़ने का मार्ग बताया, इस दौरान चंडी सहाय मिश्र, गोविंद दास द्विवेदी, पंकज शुक्ल( पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ), अमिताभ श्रीवास्तव, अमितेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम द्विवेदी, ऋषभ द्विवेदी, सोनी शर्मा , गौरी पाण्डेय, कालिंदी पाण्डेय, पवन पाण्डेय, आशाराम मिश्रा, श्यामलाल मिश्रा, अनंत मिश्रा, सुगम , सत्यप्रकाश, अंजली श्रीवास्तव, मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रमोद पांडे, राजेंद्र श्रीवास्तव, कमलेश मिश्रा, हरिश्चंद्र दूबे , अमित श्रीवास्तव, शाश्वत श्रीवास्तव, दिव्यांश , बादशाह, कंचन, सुनील श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव , लालजी पटेल, शिवम्, अनुभव एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
