EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भगवान श्री कृष्ण ही गोवर्धन हैं और गोवर्धन ही भगवान श्री कृष्ण हैं-धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    22 Oct 2025 18:44 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ रामानुज आश्रम में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान गोवर्धन का अभिषेक दूध दही घी शक्कर मधु एवं गंगाजल से करने के पश्चात श्रीमद्भागवत का पूजन अर्चन धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि भगवान श्रीमन्नारायण गोवर्धन के रूप में वृंदावन में साक्षात विराजमान हैं। प्रकृति संरक्षण के लिए भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र की पूजा को बंद कराकर गोवर्धन की पूजा द्वापर युग में कराया था। 7 वर्ष 2 माह 10 दिन के कन्हैया ने 7 दिन 7 रात 7 कोस के गोवर्धन को अपने बाएं हाथ की कनिष्ठा पर धारण किया था। इंद्र ने संवर्तक नामक मेघ को भेजा। जिसकी जल की बूंदें वृक्ष के तने के समान मोटी थीं, अगाध वृष्टि जब होने लगी तो कन्हैया ने गोवर्धन पर्वत को अपने बांये हांथ की कनिष्ठा उंगली पर उठा लिया। त्रेता युग में माता सीता के द्वारा अगस्त ऋषि को भोजन प्रसादी कराया था लेकिन वह प्यासे रह गए थे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने वचन दिया था हम आपकी प्यास को बुझायेंगे। जब जल की वृष्टि हुई तो उस अगाघ जल को भगवान श्री कृष्ण की आज्ञा से अगस्त ऋषि ने पान कर लिया। ग्वाल बाल गोवर्धन के नीचे अपनी लाठी लगाकर खड़े हो गए। ग्वाल बालों ने पूछा कन्हैया गोवर्धन को कैसे तुमने धारण किए रह्यो।
भगवान श्री कृष्ण बोल़े, कछु माखन को बल मिल्यो कछु ग्वालन कीन्ह सहाय। राधा जी की कृपा से मैंने गोवर्धन लियौ उठाय।। संसार में जितने भी मंदिर और श्री विग्रह भगवान के हैं वह सब किसी न किसी व्यक्ति के द्वारा निर्मित किए गए हैं, किंतु चार स्थानों पर ठाकुर जी स्वयं विराजमान है। प्रथम बद्रीनाथ में नर नारायण के स्वरूप में, द्वितीय श्री वेंकटेश भगवान के रूप में वेंकटाचल की पहाड़ियों पर जिन्हें बालाजी तिरुपति कहते हैं तथा तीसरे वृंदावन में ठाकुर जी गोवर्धन के रूप में एवं शालिग्राम शिला में साक्षात विराजित हैं। भगवान श्री कृष्ण ही गोवर्धन हैं, और गोवर्धन ही भगवान श्री कृष्ण हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य आलोक ऋषि वंश आचार्य कमलेश तिवारी रामचंद्र मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश दत्त मिश्रा शिक्षक नेता अशोक कुमार दुबे अनिरुद्ध रामानुज दास बद्री प्रसाद मिश्रा बी पी त्रिपाठी पूर्व प्रबंधक नागेंद्र मिश्र अनुज तिवारी राकेश सिंह आलोक सिंह लक्ष्मीकांत पांडेय नारायणी रामानुज दासी निधि सिंह विश्वम प्रकाश पांडे डॉ अंकिता पांडे इंजीनियर पूजा पांडे आशा कुमारी सिमरन पाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049



Subscriber

188072

No. of Visitors

FastMail