धनतेरस पर्व की जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर ग्राहकों की चहल-पहल बनी रही। लंबे समय बाद बाजारों में इतनी भीड़ देखकर व्यापारी उत्साहित नजर आए। स्थानीय बर्तन व्यापारी सुरेश जी ने बताया कि इस बार बिक्री अच्छी हो रही है और लोग उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार ग्राहकों की संख्या अधिक रही। वहीं, दुकानदारों ने उम्मीद जताई कि दीपावली तक यह रौनक बनी रहेगी और व्यापार में और तेजी आएगी। देखे भदोही से प्रदीप दुबे की खास रिपोर्ट
20251019155531524588511.mp4
20251019160726739143024.mp4
