फास्ट न्यूज इंडिया यूपी देवरिया केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पथरदेवा के किसान मेले में इरी की स्टाल का निरीक्षण किया इस अवसर पर इरी के निदेशक डॉक्टर सुधांशु सिंह ने उन्हें उनको इरी की प्रजातियां और सुखा सहनशील तथा बाढ़ वाले इलाके वाले में उगाई जाने वाली प्रजातियों के बारे में बताया इसी तरह उन्होंने यह बताया कि हम चावल से दूसरे भी उत्पाद बना सकते हैं इसके बारे में उन्होंने इरी वाराणसी द्वारा की धान पर किया जा रहे कार्यों का विस्तार में मंत्री जी को बताएं इसके बाद मंत्री जी ने ईइरी द्वारा प्रदर्शित ड्रोन का भी अवलोकन किया तथा बताया और कहा कि एक बहुत ही अच्छी तकनीकी है इस अवसर पर ईरी की टीम भी उपस्थित थी जिसमें मानवेंद्र सिंह अजय सिंह नीतिश गुप्ता इरी की तरफ से भाग लिया इससे पूर्व डॉक्टर आरके मलिक जी ने की किसानों को धान की सीधी बुआई के लाभ एवं गेहूं की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी किसान अपनी पैदावार बढ़ा सकते हैं इसके लिए आवश्यक है कि किसान 15 नवंबर तक अपने गेहूं की बुवाई करें खर्च घटाने के लिए आवश्यक है कि जीरो तिल से गेहूं की बुवाई करें और इसमें समय और आपके खर्च की भी कमी होती है तथा उत्पादन भी अधिक मिलता हैं चंद्रभूषण पाण्डेय 151042177
