फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगाव मेआज दिनांक 18/10/2025 संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय ग्राम सभा उकथी में किया गया जहाँ पर ग्राम सभा सोनबरसा,मुरीदपुर,बरथरा कला,पन्नापुर,झाझुपुर,गिरधरपुर और उकथी ग्राम सभा के विद्यालयों के बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कंपोज़िट विद्यालय सोनबरसा की कब्बडी टीम बर्थरकला हो हारकर फ़ाइनल में पहुँची साथ ही खो खो में उकठी की छात्राओ ने बाज़ी मारी ।
कुश्ती में सोनबरसा के प्रियांशु ने बाज़ी मारी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कब्बडी प्रतियोगिता का टास उछालकर अवनीश पाठक ने किया ।
मंगला तिवारी,शैलेंद्र पांडेय,राजेश पांडेय अमरेंद्र,रमेंद्र और यशवंत ने रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
टीम का उत्साहवर्धन सुधा अग्रहरि,प्रमिला यादव,विद्या देवी ने किया ।
संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता अमरेश चंद्र के निर्देशन में संपन्न हुआ ।लईक आफताब चौबेपुर फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया151166686
