फास्ट न्यूज इंडिया यूपी देवरिया। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी से थाना बरियारपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 129/2022 अन्तर्गत धारा 498(ए),306 भादवि व ¾ डीपी एक्ट में मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आज दिनांक 18.10.2025 को अभियुक्त राजेश चौहान पुत्र स्व0 मोतीचन्द्र चौहान निवासी बरियारपुर टोला महदेइया थाना बरियारपुर जनपद देवरिया को 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 3,000-/रु के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया जिसमें सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) श्री श्रीधर तिवारी, कोर्ट मुहर्रिर आरक्षी सौरभ त्रिपाठी एवं पैरवीकार थाना बरियारपुर आरक्षी अनुराग यादव के साथ ही मॉनीटरिंग सेल प्रभारी श्री दुर्गेश कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा । चंद्रभूषण पाण्डेय 151042177
