भिंड। 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय भिंड में आयोजित पत्रकार वार्ता में ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने कहा कि “जिन मुद्दों पर आज तक कोई नेता नहीं बोला, अब कांग्रेस उन पर आवाज उठाएगी।”
उन्होंने सभी पत्रकारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
श्री बघेल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की मंशा के अनुसार, तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देश पर “वोट चोर गद्दी छोड़ो सदस्यता अभियान” चलाया गया।
इस अभियान के तहत भिंड ग्रामीण कांग्रेस ने 80,000 लोगों के हस्ताक्षर कराकर लक्ष्य लगभग पूर्ण कर लिया है। देखे स्टेट इंचार्ज चैनल सतीश शर्मा की रिपोर्ट
20251018181957551411351.mp4
