हालांकि इस भेंट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इसे आगामी विधानसभा चुनाव और राज्य की राजनीतिक स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है। अमित शाह और नीतीश कुमार की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई, जिसमें गठबंधन, चुनावी रणनीति और विकास योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
भाजपा और जदयू के बीच पिछले कुछ समय से संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। ऐसे में अमित शाह की यह मुलाकात कई संभावनाओं के संकेत दे रही है।
