EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पहले पति को शराब पिलाई, फिर खुद बीयर पी
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    17 Oct 2025 12:57 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया महराजगंज: एक शादीशुदा महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को बेरहमी से मौ#त की नींद सुला दिया. ‘कातिल’ पत्नी ने पहले पति को शराब पिलाई, फिर खुद बीयर पी और जब पति सो गया तो महिला ने दुपट्टे से हाथ पैर बांधे दिए.प्रेम में पागल पत्नी बनी हैवान, पहले शराब पिलाई, फिर आशिक को कमरे बुलाया और...

फिर पति का गला दबाकर मौ#त के घाट उतार दिया. इसके बाद श*व को हा#दसे का रूप देने के लिए 25 किलोमीटर दूर ले जाकर सुनसान सड़क पर फेंक दिया.

हत्#याकांड की यह खौफनाक कहानी है महराजगंज के कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव की. गांव निवासी 26 वर्षीय नागेश्वर रौनियार ने करीब 6 साल पहले नेपाल की रहने वाली 22 वर्षीय नेहा से लव मैरिज की थी. दोनों की जिंदगी भी हंसी-खुशी चल रही थी और दोनों का एक प्यारा सा बेटा आदविका भी था. लेकिन, एक साल पहले नागेश्वर रौनियार किसी मामले में जेल चल रहा था. नागेश्वर की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी नेहा के संबंध अपने पति के दोस्त जितेंद्र से बन गए. जितेंद्र से बने नेहा के इन अवैध रिश्तों ने दोनों की जिंदगी बदल दी.नेपाल से दूल्‍हे ने उठाई बाइक, भगाता लाया यूपी के महराजगंज.. दुल्‍हन पाने की जल्‍दी में सब भूल गया

लखनऊ में उतरी नेपाल जाने वाली फ्लाइट...दुबई और बैंकॉक से जा रही थी .नागेश्वर जब जेल से बाहर आया तो उसे अपनी पत्नी और अपने दोस्त जितेंद्र के रिश्तों के बारे में पता चला. नागेश्वर ने काफी कोशिश की कि वह अपनी पत्नी नेहा को घर वापस ले आए. नागेश्वर ने अपने प्यार और बेटे तक का वास्ता दिया, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम रही. नागेश्वर ने जितेंद्र के घर जाकर भी कई बार हंगामा किया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि, आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र ने नागेश्वर को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.अपने खौफनाक प्लान के तहत नेहा ने साथ चलने का वादा कर नागेश्वर को 12 सितंबर को मिलने के लिए बिस्मिल नगर बुलाया. इस दौरान नेहा ने अपने पति नागेश्वर को पहले शराब पिलाई और साथ में बैठकर खुद बीयर भी पी. शराब के नशे में नागेश्वक जब गहरी नींद में सो गया तो प्रेमिका से कातिल बनी नेहा ने अपने दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांधे और फिर अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर उसका गला दबा दिया.नागेश्वर को मौत के घाट उतारने के बाद नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र ने एक और खौफनाक काम किया. दरअसल, इस हत्#या का शक किसी पर न हो, इसलिए उन्होंने नागेश्वर के कपड़े उतारे और उसके शव को नहलाया. फिर उसके श*व को बाइक पर लादकर 25 किलोमीटर दूर एक सुनसान सड़क निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर फेंक दिया. इस दौरान नागेश्वर का शव सड़क पर घिसटता रहा. श*व को ठिकाने लगाने के बाद दोनों मुंबई भागने की फिराक में थे.लेकिन, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर दिया है. पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि 13 सितंबर की रात 3 बजे निचलौल पुलिस को दमकी गैस एजेंसी के पास एक युवक का श*व मिलने की सूचना मिली थी, जिसे कब्जे में लेकर पोस्ट#मार्टम के लिए भेज दिया गया था. वहीं, श*व की पहचान नागेश्वर रौनियार के रूप में हुई. मृतक के पिता केशव राज रौनियार की तहरीर पर बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी.अधिकारियों के अनुसार, नेहा ने घ#टना से पहले बेटे आदविक को नशे की गोली खिलाकर गहरी नींद में डाल दिया था, ताकि बच्चे को वारदात के समय पता न चले. फिलहाल, दोनों के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. स्थानीय लोग और परिवार वाले इस घ#टना से गहरे सदमे में हैं.



Subscriber

188057

No. of Visitors

FastMail