जौनपुर। बक्शा थाना अंतर्गत नौपेडवा सीएचसी में आज जिला चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान सभी स्टाफ मौजूद रहे और निरीक्षण में सहयोग किया। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सफाई की स्थिति लगभग 75% सही है, शेष सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जी.के. भी उपस्थित रहे और पूरे निरीक्षण में सहयोग किया। यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। देखें – जौनपुर से जिला ब्यूरो चीफ नरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
20251017120928720758075.mp4
20251017121021001213246.mp4
20251017121037092766832.mp4
