✍️ अंकित गुप्ता की रिपोर्ट ✍️
पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर पुलिस साइबर सेल
*गुम मोबाइल रिकवरी में जिला ग्वालियर म0प्र0 में टॉप 1 नम्बर पर और प्रतिशत के अनुसार टॉप 2 नम्बर*
🔴 *ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से अभी तक 06 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपये कीमत के कुल 3209 मोबाइल खोजकर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किये गये।*
ग्वालियर। 16.10.2025। ग्वालियर साइबर सेल को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर को उक्त गुम मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक रजनी सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम को मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से अभी तक विभिन्न कंपनियों के 06 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपये कीमत कुल 3209 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया जो कि एप्पल, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रियलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किये गये। उक्त सभी मोबाइलों को देश के विभिन्न स्थानों के साथ ही ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, झॉसी, बिहार, केरल, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उ०प्र० एवं उत्तराखंड आदि स्थानों से ट्रेस किया जाकर बरामद किया गया है। उक्त जारी सूची में प्रतिशत के अनुसार प्रथम स्थान मण्डला तथा द्वितीय स्थान ग्वालियर एवं तृतीय स्थान डिंडोरी को प्राप्त हुआ है। ग्वालियर साइबर सेल लगातार सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त गुम मोबाइल संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए बरामदगी के प्रयास कर रही है।
*आमजन से अपील* :- सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से आप अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है। सीईआईआर की मदद से मोबाइल को ब्लॉक करने के बाद कोई उसका गलत उपयोग नही कर पाएगा और यदि कोई व्यक्ति मोबाइल का सिम कार्ड बदल कर दूसरी सिम लगाकर मोबाइल का उपयोग करेगा तो उसकी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी तथा पुलिस मोबाइल को आसानी से खोज लेगी। जिसका मोबाइल गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो इसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने पर दर्ज कराएं और फिर सीईआईआर पोर्टल (www-ceir-gov-in) पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करें जिससे गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल का कोई नई सिम डालकर उपयोग करेगा तो पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिल जाएगी ।
*सराहनीय भूमिका* : उक्त गुम मोबाइलों को खोजने में प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक रजनी सिंह रघुवंशी, उनि० विश्वीर सिंह जाट, उनि रूबी भार्गव, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, आरक्षक कपिल पाठक, आरक्षक सोनू प्रजापति, आरक्षक शिवकुमार यादव, आरक्षक प्रदीप यादव, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक देवेश शर्मा, आरक्षक विपिन सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही ।
