बिहार गया टेकारी जहां टेकारी कोंच विधानसभा सीट से हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रत्याशी डॉ. अनिल शर्मा आज चौथी बार नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन को लेकर पूरे क्षेत्र के चौक-चौराहों पर जोरदार चर्चा बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, डॉ. शर्मा के नामांकन के दौरान बिहार सरकार के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में करीब दस हजार समर्थकों के पहुंचने की संभावना है। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी समेत अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे और सभा के दौरान डॉ. अनिल शर्मा के पक्ष में अपील करेंगे। यह सभा टेकारी पोस्ट ऑफिस के सामने आयोजित की जाएगी। देखिए – टेकारी से स्टेट इंचार्ज मुकेश शर्मा की खास रिपोर्ट

20251017084942402675067.mp4
2025101708515181460284.mp4
20251017085330965743155.mp4