उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर प्रयागराज हंडिया तहसील के कस्बा हण्डिया में भरत मिलाप मेले में आस्था व भाव का संयोजन देखा गया जहां पर श्रद्धांलुओ की भारी भीड़ जमा रही। आपको बता दें कि नगर पंचायत हण्डिया में हजारों श्रद्धांलुओ की आस्था का प्रतीक सुप्रसिद्ध भरत मिलाप संपन्न हो गया और हण्डिया कस्बा में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत,और शत्रुघ्न के ऐतिहासिक मिलन के साथ ही समूचे बाजार में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। और भगवान श्रीराम ने भाई भरत को जैसे ही गले लगाया जय श्रीराम के जयकारों से समूचा मेला गुंजामय हो गया। और इस भावपूर्ण दृश्य को देखकर भक्तों की आंखे नम हो गई। बाजार की सड़कों पर हजारों श्रद्धांलु भगवान श्री राम और भरत के मिलन के साक्षी बने । आदर्श राम लीला समिति के मंच पर पहुंचकर मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष डा0 बीके सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रशांत सिंह राहुल रहे। और भरत मिलाप के अवसर पर कलात्मक झांकिया मेले में आये हुए श्रद्धांलुओ के लिए खास आकर्षण रही। रातभर चलने वाले इस आयोजन में रामदल, भरत दल, लवकुश दल और पवन पुत्र हनुमान सहित अन्य झांकियों नें लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शांति सुरक्षा के मद्देनजर सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी हण्डिया नितेंद्र कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौजूद रहें। नाके नाके पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मेले में रात भर कोतवाल नितेंद्र कुमार शुक्ला मय फोर्स घुमते रहे और अराजक तत्वो पर पैनी नजर रखे हुए थे। मेले में निकाली गई कलात्मक झांकियों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। मेले में लगाये गए झूले मिकी माउस ड्रैगन बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे । आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष विजय केसरी , जेपी केसरवानी, राजेश कुमार एलआईसी, मिथलेश केसरवानी, सभासद विजय सोनी, जालंधर सेठ समेत कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए सभी के प्रति आभार जताया गया। प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया

20251016061339207588736.mp4
20251016061347970721373.mp4
20251016061358833225570.mp4
20251016061410463323720.mp4
20251016061429842322377.mp4
20251016061500085615822.mp4
20251016061515737417240.mp4