यूपी जौनपुर जिले के मछली शहर थाना अंतर्गत की स्थित सिध्दीविनायक हीरो ऑटो सेल्स पर ग्राहकों के लिए इस समय विशेष बंपर ऑफर चल रहा है। जानकारी के अनुसार जीएसटी दरों में कमी के कारण एजेंसी पर अब तक करीब 180 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। दीपावली के पर्व पर बढ़ी मांग को देखते हुए कंपनी द्वारा यह ऑफर जारी किया गया है। एजेंसी के स्वामी रोशन दुबे ने बताया कि धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर क्षेत्रवासियों के लिए यह खास सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राहक इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी पसंदीदा हीरो बाइक आकर्षक छूट पर खरीद सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी नगरवासियों को त्यौहार की शुभकामनाएं दीं। ऑफर का लाभ उठाने के लिए इच्छुक ग्राहक जल्द ही सिध्दीविनायक हीरो ऑटो सेल्स, मछलीशहर पर संपर्क करें। देखे जौनपुर से नरेंद्र शर्मा की खास रिपोर्ट
20251015154945827323661.mp4
20251015155046989127382.mp4
