यूपी हरदोई। टंडीयावा सदर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा। जिसमे जनपद हरदोई के बिभिन्न ब्लाकों के बिद्यालय के बच्चे अपनी अपनी प्रतिभा बिखेर रहे है। जिसमे जिला क्रीडा अधिकारी मंजू शर्मा ने बताया उत्तर प्रदेश खेल निर्देशालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद हरदोई मे समय की मांग को देखते हुए बिधायको और सांसदो के नाम से ग्रामीण खेलो का आयोजन सुनिश्चित किया है जो आगे चलकर उनका आयोजन किया जायेगा जिससे ग्रामीण छेत्र मे खेल भावना को बढावा मिलेगा और होनहार बच्चे आगे चलकर जिला लेबल और प्रदेश सरकार व देश का नाम रोशन करेगे मौके पर उपस्थित जिला क्रीडा अधिकारी मंजू शर्मा जी. महताब अहमद व अन्य क्रिकेट अधिकारी मौजूद रहे। देखे टंडीयावा से सरोज कुमार की रिपोर्ट 151171104
20251013145623117806758.mp4
