शिवपुरी पिछोर। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नारी शक्ति के सम्मान और उत्थान को समर्पित है। उन्होंने घोषणा की कि पिछोर में मूंगफली प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की लगभग 18,000 महिलाओं को रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा। सिंधिया ने कहा कि “मेरा संकल्प है कि पिछोर की हर बहन आत्मविश्वास और सम्मान के साथ अपने घर में खड़ी हो सके। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया। कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका कार्य जल्द पूरा किया जाए। जिला सीएमएचओ संजय शिश्रेस्वर ने बताया कि अस्पताल का कार्य छह माह में पूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन, विधायक पिछोर प्रीतम लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, डीएफओ सुधांशु यादव, एसडीएम ममता शाक्य सहित बड़ी संख्या में महिला समूहों की सदस्याएं उपस्थित रहीं। देखे पिछोर से राजू जाटव की रिपोर्ट 151173825

20251013122120469110624.mp4
20251013122259186641072.mp4
20251013122354651716777.mp4
जिला CMHO संजय शिश्रेस्वर