EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ की समीक्षा बैठक गृहस्थ प्लाजा मऊ में की गई
Link
  • 151172378 - KOMAL PRASAD 0 0
    13 Oct 2025 10:30 AM



उत्तर प्रदेश घोसी मऊ। आज गृहस्थ प्लाजा गाजीपुर मोड मैं राष्ट्रीय पत्रकार संघ की मीटिंग की गई। राष्ट्रीय पत्रकार संघ मऊ में समीक्षा बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव मुरली मनोहर पांडे मऊ ने किया। मूलनिवासी बलिया के रहने वाले हैं। मऊ में निवास स्थान है। जो राष्ट्रीय पत्रकार संघ मऊ के सचिन हैं। समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पहले ब्लॉक अस्तर पर अध्यक्ष और सदस्य का चुनाव हो तथा इसी महीने 30 तारीख को जिला अध्यक्ष का चुनाव जबकि वर्तमान में दीवान चंद्र गौतम थे जिनका कार्यकाल 1 वर्ष पूरा हो गया है चुनाव में भाग लेने वाले की दावेदारी अभी पता नहीं चला है समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि जो मीटिंग में बार-बार आते हैं उन्हीं को अध्यक्ष पद हेतु रखा जाएगा जो कभी-कभी आते हैं उनको सिर्फ सदस्य बनाया जाए। देखे घोसी से कोमल प्रसाद की रिपोर्ट 151172378

20251013101452927235712.mp4



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail