EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

यूपी हरदोई मे चकबंदी मे हो रही धांधली नही सुन रहे अधिकारी किसान परेशान
Link
  • 151171104 - SAROJ KUMAR 0 0
    13 Oct 2025 07:19 AM



यूपी हरदोई विकास खंड टडियावां ग्राम पंचायत शाहपुर मुगल व पुरवा देवरिया का मामला है। सुरेश चरण पुत्र राजा चरण का खेत व गाटा संख्या ही गायब कर दिया गया। जबकि सोलह वर्षो से ये चकबंदी प्रक्रिया लंबित चल रही है। किसान पहले की चकबंदी से  ही संतुष्ट है किसान चकबंदी बिल्कुल नही चाहते है। लेकिन कुछ भृष्ट छेत्रिय नेतागणो राजस्व विभाग की मनमानी के चलते बार बार चकबंदी शुरु करा दी जाती है। जबकि खेत पर कब्जा सुरेश चरण पुत्र राजा चरण का ही है जानकारी लेने पर मालूम हुआ की मेरा नंबर ही गायब है ।राजस्व विभाग भृष्ट नेतागणो का पेट भरने के लिए गरीबो और बंचितो का हक छीनकर उन नेतागणो को देना चाहते है। जिनका कभी पेट नही भरता है। एक दो बार किसान भड़क गये राजस्व विभाग के कर्मचारियो एबिडेंस छोड़कर भागना पडा लेकिन किसानो के बचाव मे भारतीय किसान यूनियन भी मैदान मे आ गई है। कई बैठके भी कर चुके है कि किसानो की इच्छा के विरुद्ध चकबंदी बिल्कुल नही होगी. मौके पर उपस्थित सुरेश चरण पुत्र राजा चरण आदि लोग उपस्थित रहे। देखे टडियावां से सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104

20251013071622277552708.mp4



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail