उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर। प्रयागराज के हडिया तहसील अंतर्गत भवानीपुर गांव में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आपको बता दे की समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हडिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ सुरेश चंद मौर्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे। और वही मुख्य अतिथि का माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया और कार्यक्रम के आयोजन आलोक यादव द्वारा किया गया और वहीं पर आलोक यादव ने बताया कि भवानीपुर गांव में यह विशाल कबड्डी प्रतियोगिता पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है इस वर्ष भी पिछले वर्षों की तरह आयोजित की गई है और वही मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हंडिया डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों से मुलाकात किये और सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दिये। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें धर्मराज यादव बी प्रसाद बिंद उमाकांत बिंद राजेश बिंद बुधराम बिंद गंगाराम बिंद शंभू नाथ शर्मा सुनील विद्यार्थी सूरज यादव दिनेश पाल नागेश यादव मलापति सरोज मोतीलाल पाल भोला यादव संतलाल पाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20251013063551374353433.mp4
20251013063611015454271.mp4
20251013063812958127265.mp4
20251013063839365823174.mp4
20251013063921135333402.mp4
20251013064004663557035.mp4