EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

1.45 करोड़ की लूटकांड में बड़ा एक्शन: सिवनी SDOP पूजा पांडे निलंबित, 9 पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    13 Oct 2025 01:25 AM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया, सिवनी। चैकिंग के दौरान जीप वाहन से 1.45 करोड़ रुपये की लूट के गंभीर आरोपों और विधिवत जब्ती न बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पहले नौ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया गया था, अब सिवनी SDOP (सीएसपी) पूजा पांडे को भी डीजीपी कैलाश मकवाना ने 10 अक्टूबर को निलंबित कर दिया है। निलंबित SDOP को पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच किया गया है।

9 अक्टूबर की रात जबलपुर रेंज IG प्रमोद वर्मा ने जांच के बाद चैकिंग दल में शामिल बंडोल थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक अर्पित भैरम सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। वहीं, चैकिंग दल का नेतृत्व कर रही SDOP पूजा पांडे के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भोपाल मुख्यालय भेजा गया था, जिस पर अब आदेश जारी हो गया है।

💰 क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के जालना निवासी सोना-चांदी व्यापारी सोहनलाल परमार अपनी 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये की रकम जीप (एमएच 13 ईके 3430) से लेकर जा रहे थे। 8 अक्टूबर की रात कटनी से जालना की ओर जा रही जीप को सिवनी जिले के सीलादेही फोरलेन पर SDOP पूजा पांडे के नेतृत्व में पुलिस दल ने चेकिंग के दौरान रोका। तलाशी के दौरान पुलिस कर्मियों को 1.45 करोड़ रुपये नकद मिले। आरोप है कि टीम ने ड्राइवर और सहयोगी से मारपीट कर उन्हें भगा दिया और रकम को अपने कब्जे में ले लिया। सुबह तक ना तो रकम की विधिवत जब्ती बनाई गई और ना ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।

⚖️ मामले को दबाने की कोशिश

अगले दिन व्यापारी और उनके साथी सिवनी कोतवाली पहुंचे तो उन्हें SDOP कार्यालय बुलाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। जैसे ही घटना की जानकारी जबलपुर और भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद IG प्रमोद वर्मा ने तुरंत नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया और SDOP पूजा पांडे के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा।

🚨 निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम

  1. बंडोल थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक अर्पित भैरम

  2. प्रधान आरक्षक माखन

  3. रीडर रविंद्र उईके

  4. प्रधान आरक्षक जगदीश यादव

  5. आरक्षक योगेंद्र चौरसिया

  6. आरक्षक चालक रितेश

  7. गनमैन केदार

  8. गनमैन सदाफल

  9. बंडोल आरक्षक नीरज राजपूत

सभी को पुलिस लाइन सिवनी अटैच किया गया है।
दोनों निलंबित गनमैन की पदस्थापना 8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा में थी।

🔍 जांच जारी

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बताया कि जब्त रकम किसकी है, इसकी जांच जारी है।
जबलपुर रेंज IG ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ASP आयुष गुप्ता को सिवनी भेजा है, जिन्हें तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

राजेश शिवहरे 151168597



Subscriber

188034

No. of Visitors

FastMail