भिण्ड सांसद संध्या राय ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी अभिभावक अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत नन्हे-मुन्ने बच्चों को “दो बूंद ज़िन्दगी की” पिलाकर पोलियोमुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया है। अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे ने जिला चिकित्सालय परिसर में बच्चों को दवा पिलाकर किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. जे.एस. यादव, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. यादव के निर्देशन में जिले में 2248 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित किया जाएगा। देखे भिंड से कपिल त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
वाइट / सांसद श्रीमती संध्या राय

20251012202808017358426.mp4
2025101220282100026381.mp4
20251012202852162877828.mp4
20251012202927004582657.mp4