बार कौंसिल के सचिव को माँगपत्र सौंपते अधिवक्ता
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में मतदाता सूची में त्रुटियों तथा सीओपी प्रक्रिया अविलंब निस्तारित किये जाने की माँग उठायी गई हैं। रविवार को बार कौंसिल मुख्यालय पर आल इंण्डिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्टीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल व राष्ट्टीय महासचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने चेयरमैन को संबोधित इस आशय का माँगपत्र सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जनवरी तक चुनाव होने हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के तमाम अधिवक्ता निर्वाचक नामावली में त्रुटियों को लेकर परेशान हैं। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं के द्वारा सभी औपचारिका पूरी किये जाने के बावजूद सीओपी कार्ड जारी करने की विलंब प्रक्रिया चिंताजनक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कौंसिल के चुनाव में सदस्य पद पर लाभ के पद की भी समीक्षा करने की भी माँग उठाई है। इस मौके पर अधिवक्ता सुधाकर मिश्र, दिनेश सिंह, आनंद त्रिपाठी, विपिन शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
