EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

राज्यमंत्री समाज कल्याण ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय नरायनपुर का किया निरीक्षण
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    12 Oct 2025 19:50 PM



मंत्री ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से पूछे सवाल, विद्यलाय में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरूण द्वारा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय नरायनपुर (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यालय के स्टोर रूम व किचन रूम का निरीक्षण किया एवं बच्चों को दिये जाने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, भोजन की गुणवत्ता ठीक पायी गयी जिस पर मंत्री जी ने भोजन की गुणवत्ता को और बेहतर करने का निर्देश दिये। कैन्टीन के निरीक्षण में फर्श के पत्थर की पालिस कराने एवं टूटे हुये पत्थर को बदलवाने, पंखे चेन्ज करवाने, अच्छी किस्म की एलईडी लाइट लगवाने व मेज व टेबल की पेन्टिंग के साथ-साथ टेबल व मेज पर लगे सरमाइका को बदलवाकर और अच्छे कलर दार सरमाइका लगाने के निर्देश दियें। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि दीवालों पर अध्यापकों एवं बच्चों के परामर्श से कलात्मक पेन्टिंग करायी जाये। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लास चलवाये जाने के निर्देश दिये। आवासीय बच्चों के कक्ष में मंत्री जी द्वारा निरीक्षण किया गया और कक्षा-7 के छात्र दुर्गेश, शिवा सरोज आदि की किताबे चेक किये और बच्चों से पढ़ाई से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये, बच्चों के उत्तर से मंत्री जी सन्तुष्ट थे। इसके अतिरिक्त कक्षा-9 के आवसीय बच्चों के कक्ष में गणित के विभिन्न प्रश्न पीयूष राव, अभय यादव सहित अन्य बच्चों से पूछे गये जिस पर बच्चों द्वारा सही देने पर मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के बच्चों द्वारा ज्वालामुखी, जल शुद्धिकरण, स्वयं से निर्मित मंत्री जी की फोटो, नवीन संसद भवन आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी थी जिसका मंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया जिस पर प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चों को स्वावलम्बी बनाने के लिये 12 बच्चों का एक ग्रुप बनाकर सफाई किट दिया जाये जिससे सप्ताह में एक दिन बच्चों व अध्यापकों द्वारा श्रमदान कर सफाई का कार्य किया जाये। इसके अतिरिक्त 12 बच्चों का एक ग्रुप बनाकर उन्हें कपड़े प्रेस करने के लिये एक प्रेस दिया जाये जिससे बच्चें कपड़ों को प्रेस करके सुसज्जित व अच्छे दिखे। इसके अतिरक्ति विद्यालय परिसर के गमलों में फूलपत्ती लगाये, कैम्पस में भी फूल, हरी घास लगाये और इसे बेहतर करने लिये बच्चों को भी सिखाये जिससे वे अपने घर परिवार को भी सिखा सके। मंत्री जी ने स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों से वार्ता की और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। मंत्री जी द्वारा बच्चों से विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गयी जिस पर बच्चों ने बताया कि सभी सुविधायें मिल रही है। विद्यालय के 02 बच्चों द्वारा कविता व रैप के माध्यम से अपनी अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया जिस पर मंत्री जी ने प्रसन्न होकर विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि विद्यालय के और बच्चों को इसी तरह की अनोखी प्रतिभा हेतु प्रोत्साहित किया जायें। इस दौरान मंत्री जी द्वारा विद्यालय परिसर का भ्रमण कर वहां की साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को देखा गया। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail