EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अनवर इलेवन एकेडमी ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    12 Oct 2025 19:45 PM



भंगवा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सदर विकासखंड के महुआर में आयोजित एकता लंबी कूद व प्रतियोगिता में अनवर एकेडमी की टीम सुल्तानपुर को 23 अंकों से परास्त कर जीत दर्ज की। सुल्तानपुर के बेहतरीन खिलाड़ी मिथलेश की मेहनत भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुई। पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक ने किया। दूसरे चरण में कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिसमे कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला अनवर एकेडमी व सुल्तानपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमे टीम के बेस्ट प्लेयर सकलैन, दीपू मिश्रा, शेबू व मिथलेश ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। शुरूआती दौर में कांटे की टक्कर के बीच अनवर एकेडमी ने ऐसी बढ़त बनाई। जिसने जीत का अंतर बढ़ा दिया। 36 अंक अनवर एकेडमी को मिला। वहीं सुल्तानपुर की टीम को महज 13 अंक से संतोष करना पड़ा। विजेता व उपविजेता टीम को माइनारटीज वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष मौलाना ताजदार अहमद, नगर कोतवाल नीरज यादव, पूर्व प्रमुख शांति सिंह, सपा नेत्री ज्योत्सना सिंह, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, डॉ. इम्तियाज, डॉ. शमीम ,अलाउद्दीन ने कप देकर पुरस्कृत किया। आयोजक की ओर से शेरू सलमानी, आजम, रोहित प्रधान, इरशाद मास्टर, हाफिज इरफान, असफाक, आदिल, नवाब, तफसीर, हाफिज अख्तर, हासिम भाई, तौकीर, शाहिद एडवोकेट, इमरान, मुहीद, ​शिवशंकर , सुनील मिश्रा, श्याद अली, इरफान, शफीक, प्रमोद दुबे समेत अन्य ने खेल को कामयाब बनाने में अपना सहयोग दिया। कमेंट्रेटर आजाद, तौकीर व निर्णायक की भूमिका में कबड्डी एसोसिएशन के डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, आसिफ खान, लालम​णि सिंह, शैलेश, जेपी यादव, नागेंद्र सिंह कर्मजीत सिंह व चंदन सिंह मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail