EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय अलीराजपुर पर चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं
  • 151172231 - PAYAL BAGHEL 0 0
    12 Oct 2025 19:35 PM



// 12/10/2025

आलीराजपुर ।यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशानुसार विशेष रुप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय अलीराजपुर पर चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमें अलीराजपुर शहर में स्थान सिनेमा चौराहा, नानपुर रोड, बस स्टेण्ड, उमराली रोड, चांदपुर रोड, नीम चौक, दाहोद नाका, आम्बुआ रोड व सोरवा रोड पर समय बदल-बदल कर लगातार वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई इस दौरान मुख्य रुप से तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालको को समझाईश देकर तेज रफ्तार के कारण होने वाली वाहन दुर्घटना के सम्बध मे अवगत कराकर तेज गति से चलने वाले वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई, हेलमेट धारण ना कर वाहन चलाने वाले चालको को हेलमेट धारण करने की समझाईश देकर हेलमेट धारण करने से गंभीर चोट की संभावना कम रहने जिससे जान जाने का खतरा भी कम रहने का कारण बता कर बिना हेलमेट के चालको पर कार्यवाही की गई एवं भविष्य में हेलमेट धारण कर वाहन चलाने हेतु समझाईश दी गई, सिट बेल्ट नही लगाने वाले चालको को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने से दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट से बचा जा सकने की समझाईश दी जाकर बिना सिट बेल्ट वाले वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई, यात्री वाहनो में क्षमता से अधिक सवारिया का परिवहन करने वाले चालको को क्षमता से अधिक सवारीयो को परिवहन न करने व दुर्घटना होने की संभावना बनी रहने जिससे अधिक जान जाने का खतरा बने रहने के सम्बध मे अवगत कराकर ओवरलोड यात्री वाहनो के वाहन चालक पर चालानी कार्यवाही की गई, बिना लायसेंस के वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर बिना लायसेंस के वाहन न चलाने हेतु समझाईश दी गई, नाबालिक वाहन चालकों को मौके पर पालकगण तलब कर समझाईश दी गयी व भविष्य मे नाबालिको वाहन चलाने नही देने के सम्बध मे बता कर नाबालिको पर चालानी कार्यवाही की गई एवं बिना बैध बिमा के वाहन चालक पर चालानी कार्यवाही की गई तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई । साथ ही शहर में आये दिन ट्रेक्टर चालकों को आवश्यक समझाईश दी गई और उनकों यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया, यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा प्रतिदिन इन्टरसेप्टर वाहन की सहायता से तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। जो अब पूरे जिले में तेज रफ्तार, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने एवं ओवर लोड यात्री वाहनों की कार्यवाही के लिये पेट्रोलिंग कर प्रत्येक थानों में भ्रमण कर चालानी कार्यवाही निरंतर सख्ती से जारी रहेगी ।

फास्ट न्यूज इंडिया 

पायल बघेल जिला ब्यूरो चीफआलीराजपुर



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail