फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर में धरोहर संरक्षण सेवा संगठन के आयाम केसरिया भारत की ओर से महंगी शिक्षा के विरोध में छात्र–अभिभावक महापंचायत आयोजित की गई। अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव प्रियंवदा मिश्रा ने की, जबकि प्रमुख संयोजक कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि महंगी शिक्षा वर्गीय विभाजन बढ़ा रही है और समान शिक्षा का अधिकार कमजोर हो रहा है। मुख्य अतिथि मंगलेश दूबे (अध्यक्ष, सेंट्रल बार एसोसिएशन) ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की उपेक्षा और निजी स्कूलों की मनमानी से ग्रामीण प्रतिभाएं पलायन को मजबूर हैं। सभी वक्ताओं ने “एक बोर्ड, एक फीस, एक पाठ्यक्रम” लागू करने की मांग की। महापंचायत में वाराणसी, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, मिर्जापुर व भदोही के प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन गौरव मिश्र ने किया।लईक आफताब चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
