फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश शिवपुरी पिछोर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पिछोर में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “नारी शक्ति ही देश की वास्तविक धुरी है, जब महिलाएं सशक्त होती हैं, तो परिवार, समाज और राष्ट्र तीनों मजबूत होते हैं।”कार्यक्रम की शुरुआत में ही सिंधिया ने एक अनोखा कदम उठाया। उन्होंने मंच पर मौजूद सभी पुरुष जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे नीचे उतर जाएं ताकि मंच पर केवल महिलाएं रहें। उन्होंने कहा, “आज का यह दिन नारी शक्ति को समर्पित है, इसलिए मंच पर भी महिलाओं का ही वर्चस्व रहेगा।” सिंधिया ने अपनी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया को उनकी 106वीं जयंती पर याद करते हुए कहा कि उन्होंने नारी सशक्तिकरण की अलख जगाई थी। 1965 में उन्होंने अपनी 60 एकड़ जमीन दान में देकर सिंधिया कन्या विद्यालय की स्थापना की थी। मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति के उत्थान का नया युग शुरू हुआ है। उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, मुद्रा योजना और लाड़ली बहना योजना जैसी योजनाओं ने महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि “अब समय दूर नहीं जब संसद और विधानसभा में महिलाएं नेतृत्व करेंगी, और हम सब सांसद पति और विधायक पति कहलाएंगे।”
औद्योगिक घोषणाएँ
कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने क्षेत्र की महिलाओं के लिए दो महत्वपूर्ण औद्योगिक घोषणाएँ कीं—
1. बदरवास में जैकेट निर्माण प्लांट की स्थापना, जिससे हजारों महिलाओं को सीधा रोज़गार मिलेगा।
2. मूंगफली प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, जो लगभग 18,000 महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
सिंधिया ने कहा कि ये परियोजनाएँ पिछोर और आसपास के क्षेत्रों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी।
कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने पिछोर में निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति देखी।
सड़क दुर्घटना पीड़ित की मदद के लिए रुके सिंधिया
कार्यक्रम के बाद लौटते समय सिंधिया ने मानवता की मिसाल पेश की। मार्ग में एक व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखकर उन्होंने तुरंत काफिला रुकवाया, स्वयं मौके पर पहुंचे, एम्बुलेंस बुलवाई और तब तक रुके रहे जब तक घायल को अस्पताल रवाना नहीं कर दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जैन, विधायक प्रीतम लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, डीएफओ सुधांशु यादव, एसडीएम ममता शाक्य सहित बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्याएं एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर राजू जाटव पिछोर

