फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लखीमपुर खीरी के रेल चलाओ पलिया क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति का क्रमिक धरना सातवां दिन भी जारी रहा धरने को पलिया चीनी मिल के मजदूरों ने समर्थन दिया जिन्हें रईस अली और सौरभ शाक्य ने माला पहनकर धरने पर बैठे जिनका नाम निम्नलिखित है अफरोज अहमद अंसारी उमेश गुप्ता शिवम दिवाकर मोहम्मद नदीम खान ,मोहम्मद मुमताज खान, दिनेश सैनी, मुनेश गिरी ,सुरेश चंद ,राकेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह ,अध्यक्षता आरती राय ,ने किया धरने को संबोधित करते हुए मजदूर चीनी मिल संघ के अफरोज अहमद अंसारी ने कहा की आज पलिया के रेल लाइन को बंद करके डबल इंजन की सरकार ने क्षेत्र के विकास के रास्ते को बंद कर दिया है अब यह हाथी गैंडा कारी डोर बनेगा इस क्षेत्र की जनता ने अपनी कठिन परिश्रम से कृषि और उद्योग का विकास किया इसलिए पलिया की जनता को अब ब्रॉड गेज की जरूरत है ना कि हेरिटेज की मजदूर नेता निर्भय नारायण सिंह ने कहा योगी सरकार को तत्काल छोटी लाइन को चालू करते हुए ब्रॉड गेज बनाना चाहिए अन्यथा जनता लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन में उतरेगी इस मौके पर आशीष पटेल, राजकुमार ,हरिनाथ , पत्रकार विश्वाकांत त्रिपाठी , सुरेंद्र यादव ,जसवंत चौहान, रमाशंकर चौहान,सोनवर अलि , दयाराम, सुरज,आदि गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे। सर्वेश कुमार 151144208
