बाजपुर-सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर डॉ०राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई। समाजवादी पार्टी कार्यालय बाजपुर में महान समाजवादी चिंतक और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव जी ने की।इस अवसर पर डॉ. लोहिया जी की चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अरविंद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. लोहिया न केवल एक महान समाजवादी विचारक थे, बल्कि उन्होंने अपने जीवन को समाज में समानता, न्याय और आत्मसम्मान के लिए समर्पित कर दिया। उनकी विचारधारा आज भी समाजवादी पार्टी की प्रेरणा है।इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
