EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

रामअवत्तार शिवहरे अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए नई कमान उनके हाथों में सौंपी
  • 151171363 - SATISH SHARMA 0 0
    12 Oct 2025 14:51 PM



भिण्ड । अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे एवं समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौकसे ने शिवहरे समाज को भिण्ड जिले में मजबूत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री रामअवतार शिवहरे को समाज का जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए नई कमान उनके हाथों में सौंपी है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवहरे समाज रामअवतार शिवहरे ने समाज के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने इतनी बड़ी जिला स्तरीय जिम्मेदारी को मेरे कंधों पर सौंपी है। मैं आशा और विश्वास के साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों को आश्वासित करता है. कि भिण्ड जिले के सभी ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर समाज को संगठित करते हुए जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन अतिशीघ्र किया जाएगा। प्रदेश पदाधिकारी द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवहरे को नियुक्त पत्र सौंपते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जो उत्साही, संघर्षशील, शांत, शीतल, नत्र, संवेदनशील, अनोखी, अनूठी, अद्भुत क्षमता के धनी हैं। आपके द्वारा कलचुरि समाज की उन्नति, प्रगति, एकीकरण व सशक्तिकरण हेतु किए गए सराहनीय प्रयास के कारण महासभा द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष भिण्ड के पद पर मनोनीत किया गया है। जो कि आप नए दायित्व के साथ जिले में संगठन को गति प्रदान करेंगे।

अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामअवतार शिवहरे ने अपने स्थानीय निवास अटेर रोड शिव उत्सव वाटिका परिसर में पत्रकारों को दीपावली मिलन के अवसर पर कहा कि कलचुरि समाज के संगठन को नीचे स्तर तक मजबूत बनाकरसेवा भाव का कार्य करेंगे | ताकिहमारा संगठन नई उमंग और ऊर्जा के साथ आगे बढ़े। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जी के आशीर्वाद से समाज में फैली कुरीत्तियों को दूर करेंगे। जैसे दहेज प्रथा, मृत्युभोज कन्याओं के सामूहिक विवाह एवं अन्य रचनात्मक कार्यों के माध्यम से संगठनात्मक कार्यक्रमों के आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने पत्रकारों से चचा करते हुए कहा कि शिवहरे समाज का जिले में कोई ऐसा सामुदायिक भवन नहीं है. जिससे समाज के कार्यक्रम या संगठनात्मक कार्यक्रम, बैठकें संपन्न हों. इसके लिए जिला मुख्यालय पर शिवहरे कलचुरि समाज के नाम से एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रार्जुन की किसी चौराहे पर उनकी प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार और जिले के सांसद और विधायक एवं स्थानीय नगर पालिका परिषद से समाज की ओर से मांग की जाएगी कि शिवहरे समाज के देव भगवान श्री सहस्त्रार्जुन की प्रतिमा को स्थापित किया जाए। ताकि हमारा समाज गौरवान्वित हो सके। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामअवतार शिवहरे को जिले के सपूर्ण शिवहरे समाज ने बधाई दी है। सतीश शर्मा



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail