भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को लेकर बिहार की सियासत में बवाल मचा है। पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके कथित खराब व्यवहार को लेकर बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं देने का फैसला लिया है। टेकारी में पवन सिंह विरोधी नारे लगे, लोगों ने कहा कि ज्योति एक संस्कारी और मर्यादित महिला हैं, जिन्हें पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि ज्योति बिहार की हर मां की बेटी है, जबकि पवन सिंह ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। टेकारी महाराज गोपाल शरण सिंह के क्षेत्र में लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि कुछ ने पवन सिंह को चप्पल की माला पहनाने की बात कही। स्थानीय लोगों अनिल कुमार, सुनील कुमार और मोहम्मद जाफरबारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने कहा कि पवन सिंह चरित्रहीन व्यक्ति हैं और भोजपुरी जगत पर कलंक हैं। देखे टेकारी से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

20251012143021817128773.mp4
20251012143207601413515.mp4
2025101214402745681040.mp4