यूपी जौनपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना बक्शा प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने नौपेड़वा बाजार में स्थित सोने-चांदी के दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी स्वर्ण व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बाजार में यदि किसी प्रकार की समस्या, विवाद या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 9454403611 पर संपर्क करें।
थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बक्शा पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है और हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। देखे जौनपुर से नरेन्द्र शर्मा की खास रिपोर्ट
20251012142511831620616.mp4
