EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Link
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 0 0
    12 Oct 2025 13:52 PM



उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर थाना हण्डिया पुलिस ने अवैध रूप से आतिशबाजी व पटाखों का भंडारण व विक्रय करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा बरौत के धोबहा रोड स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध पटाखे रखे गए हैं। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने 45 बोरी व कार्टूनों में भरे कुल 977.360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों में राधेश्याम मौर्या उर्फ मंगल, घनश्याम मौर्या (दोनों निवासी बरौत) और रविशंकर हरिजन (निवासी सदरेपुर) शामिल हैं।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना हण्डिया में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। देखे हण्डिया से प्रदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट

 

20251012134820953183684.mp4

20251012134828937588374.mp4

20251012134934199484054.mp4



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail