बयाना- वैद्य श्री विनोद बिहारी शर्मा जो कि रिटायर्ड रेलवे गार्ड होने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और लोगों को भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने आज अपना 81 वां जन्मदिन श्री परशुराम धर्मशाला, स्टेशन रोड ,बयाना पर मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व से संबंधित रोचक और प्रेरणादायी अनुभवों से सभी को अनुग्रहित किया। इस दौरान 81 वर्षीय शर्मा जी ने अपने जन्म दिवस के मौके पर परिवार की उपस्थिति में, धर्मशाला में एक कमरा निर्माण हेतु एक लाख रुपए दान में दिए। इस अवसर पर ब्राह्मण समिति संरक्षक राजेंद्र पाराशर, अध्यक्ष राजाराम उपाध्याय, कोषाध्यक्ष भगवान सिंह लवानिया, उपसचिव प्रकाश शर्मा, मुरारी शर्मा, कुंजी लवानिया, ब्रह्मानंद शर्मा, विवेक शर्मा , राकेश उपाध्याय,अग्र समाज से वेदप्रकाश गुप्ता, आर्य समाज से आंनद आर्य आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने वैद्य शर्मा जी का माला, साफा पहनाकर, सौल ओढ़ाकर एवं भगवान परशुराम की तस्वीर भेंटकर जोरदार स्वागत किया और इस
अनोखी, अनुपम और अनुकरणीय पहल की जमकर सराहना की।
