यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व और सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत राज के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने राजा प्रताप बहादुर अस्पताल से गायब रवि की बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसी के साथ बाइक चोरी करने वाले युवक मोहम्मद साहिल पुत्र समीम निवासी सुहागा फरीदीपुर गोसाईगंज सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भूपियामऊ निवासी रवि की स्प्लेंडर बाइक अस्पताल से एक दिन पहले चोरी हुई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। बाइक को अस्पताल चौकी इंचार्ज प्रशांत दुबे और उनकी टीम ने साकेत स्कूल के पास से बरामद किया है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

2025101122363862636880.mp4
20251011223645533104887.mp4