पूर्व मंत्री एवं विद्वानों समेत वक्ताओं ने डॉ0 ओझा के लेखन व साहित्य सृजन की दक्षता को जमकर सराहा
विद्याभिनन्दन का समारोहपूर्वक लोकार्पण करते अतिथि
कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य विद्वान डॉ0 दुर्गा प्रसाद ओझा को सम्मानित करते अतिथि
यूपी प्रतापगढ़। नगर के बाबूगंज रोड स्थित शिवराज पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्थानीय बहुगुणा पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं हिन्दी साहित्य विद्वान डॉ0 दुर्गा प्रसाद ओझा के कृतित्व व व्यक्तित्व को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो0 शिवाकांत ओझा, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी एवं हिन्दुस्तानी एकेडमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 उदय प्रताप सिंह ने अतिथियों के साथ प्रोफेसर ओझा के जीवन पर लिखे गये मान ग्रन्थ विद्याभिनन्दन का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। शिवराज सामाजिक एवं शैक्षिक ट्रस्ट के तत्वाधान में सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रो0 उदय प्रताप सिंह ने करते हुए डॉ0 दुर्गा प्रसाद ओझा के लेखन तथा साहित्य सृजन की दक्षता व क्षमता को वर्तमान शैक्षिक परिवेश के लिए प्रेरक कहा। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री प्रो0 शिवाकान्त ओझा ने कहा कि विद्याभिनन्दन मान ग्रन्थ से साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में नवरचनाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक के कर्तव्य के साथ प्रोफेसर दुर्गा प्रसाद ने राष्ट्र भाषा को समृिद्ध बनाने में अप्रतिम योगदान दिया है। इटावा पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ0 विद्याकान्त त्रिपाठी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व आचार्य प्रो0 हरिशंकर मिश्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो0 रामकिशोर शर्मा ने हिन्दी लेखन के साथ पाठयक्रमों के उच्चीकरण में भी डॉ0 दुर्गा प्रसाद ओझा के उल्लेखनीय योगदानों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बुद्धबिहार मुरादाबाद के साहित्यकार रामजन्म पाठक ने प्रो0 डीपी ओझा को काव्य सम्मान सौंपा। प्रारम्भ में साहित्यकार सुनील प्रभाकर ने विद्याभिनन्दन का विषय प्रवर्तन रखा। संचालन साहित्यकार दीपक रूहानी ने किया। पूर्व प्रधानाचार्या नीलम ओझा ने स्वागत भाषण तथा डॉ0 नलिनकान्त उपमन्यु ने आभार प्रदर्शन किया। संयोजन मण्डल के डॉ0 नागेन्द्र अनुज व लेफ्टिनेंट कर्नल पुलिनकांत ओझा, डॉ0 पूर्णिमा मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग पाठक, प्राचार्य डॉ0 ऋचासुकुमार ने डॉ0 डीपी ओझा को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20251011222537680256253.mp4
20251011222541302487584.mp4
20251011222546556641855.mp4
20251011222552775207725.mp4
2025101122260821318623.mp4