ग्वालियर जिले के अम्भा और रिठौरा में पकड़े गए दीपावली को चलते हैं लोग फटाके प्रशासन से चोरी से बन रहे इन इलाकों में पटाखे जो की दीपावली की त्यौहार में लोगों को तरह-तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ता है इन पटाखों में बहुत ही खतरनाक तरीके की बारूद भरी हुई थी होती है और यह लोग प्रशासन से ही नहीं आम जनता के बीच साथ कर रहे हैं उनकी जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़ इस तरीके के बगैर पढ़े लिखे लोग नंबर दो में यह फटाके बना रहे हैं इन फटकों को प्रशासन ने सूचना मिलते ही अवैध रूप से बनाने वालों को बनाने की सामग्री वह बने हुए पटाखे जप्त कर लिए हैं और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी प्रशासन ने बहुत ही सराहनीय काम किया है ऐसे अवैध कारोबारों को प्रशासन के द्वारा बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए
