यूपी प्रतापगढ़। भारत विकास परिषद् के विशाल शाखा संस्कार प्रकल्प के तहत सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, मकूनपुर में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बीएसएस एकेडमी ने प्रथम, सेंट जोसेफ स्कूल ने द्वितीय और संस्कार ग्लोबल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि आरएसएस विभाग प्रचारक ओमप्रकाश और प्रधानाचार्या ऋचा भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रो. पीयूष कांत शर्मा ने परिषद् का परिचय दिया। कक्षा 9 की छात्रा शुभांगी द्विवेदी ने संचालन किया। कार्यक्रम संयोजक उदयभानु सिंह ने संगीतज्ञों का परिचय कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

2025101121191644045810.mp4