यूपी प्रतापगढ़। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत तरुण चेतना द्वारा संचालित बाल अधिकार परियोजना के बच्चों ने पट्टी कोतवाली का भ्रमण किया। क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने बच्चों से कहा कि “बच्चे देश के कर्णधार हैं, उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।” उन्होंने एफआईआर प्रक्रिया, पॉक्सो एक्ट और बाल सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी।
मिशन शक्ति प्रभारी अर्चना ने साइबर क्राइम 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090 व पुलिस हेल्पलाइन 112 की जानकारी दी। उपनिरीक्षक ज्योति ने महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर पुलिस की कार्रवाई बताई। एसआई अनिल ने कविताओं से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिरोही ने मिशन शक्ति केंद्र, बंदी गृह का भ्रमण कराते हुए “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन” पर जोर दिया। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20251011205751242645220.mp4
20251011205801795673030.mp4