EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्टर एवं एसएसपी ने पुलिस व राजस्व अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक
  • 151187418 - RAVINDRA SINGH 0 0
    11 Oct 2025 20:34 PM



त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्टर एवं एसएसपी ने पुलिस व राजस्व अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

 कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जिले के सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाए जाएं, इसके लिये सभी प्रबंधन समय रहते करने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में त्यौहारों के साथ-साथ कानून व्यवस्था के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए।

राजस्व एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित एडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से शांति और सदभाव बिगाड़ने के लिये भड़काऊ पोस्ट डालने का कार्य किया जा रहा है, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। संयुक्त रूप से चैकिंग का कार्य भी किया जाए। त्यौहारों को देखते हुए असमाजिक तत्वों की चैकिंग के लिये होटल, लॉज, सरायों का भी निरीक्षण किया जाए।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि जिले में धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। बिना किसी अनुमति के कोई भी आयोजन, रैली, सभा आदि नहीं हो सकती है। इस बात का भी ध्यान दें कि कहीं पर भी बिना अनुमति के कोई आयोजन न हो। यदि कहीं पर भी बिना अनुमति के कोई आयोजन हो तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों को भी निर्देशित किया हे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर के पार्षदों से भी संपर्क स्थापित कर त्यौहारों के दौरान शांति और सदभाव का माहौल बना रहे, इसके लिये सभी प्रबंधन करें।

बैठक में राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे प्रबंधनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

 



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail