EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

लंबी कूद में दिलशाद ने लगाई छलांग, बने विजेता
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    11 Oct 2025 19:57 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। अंतर्जनपदी एकता लंबी कूद और कबड्डी प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन का शनिवार को सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने शुभारंभ किया। रोहित कुमार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लंबी कूद में 15 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए छलांग लगाई। 21.7 की चलांग लगाकर छता के पूर्व के रहने वाले दिलशाद विजेता बने। वही जौनपुर अतर्रा के रहने वाले सचिन यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खास बात या रही की दिलशाद से सचिन मात्र 1 इंच पीछे रहे जिसके चलते उन्हें दूसरा स्थान से संतोष करना पड़ा। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक ने कहा कि खेल से भाईचारा के साथ ही युवा स्वस्थ रहते हैं। आज ऐसे पारंपरिक खेल की जरूरत है। यह आयोजन बेहद ही सराहनीय है। विजेताओं को सपा नेता वाशिक खान और शहरें आलम सीबू मैं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक ताज मोहम्मद, रुकनुद्दीन हाफिज , ऐनुन हसन, सफीक उर्फ मुन्नू ,इरफान हाफिज जी, शाहिद खान एडवोकेट, मास्टर खुर्शीद, मौलाना ताजदार साहब समेत अन्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह समेत उनकी टीम सहयोग में रही। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail