फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी शाहजहांपुर सिधौली। ब्लॉक भावलखेड़ा क्षेत्र के गांव बारापुर में स्थित नित्या उत्सव मिनी फ्लोर मिल का उद्घाटन वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर एवं बटन दबाकर किया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव और मंत्री खन्ना ने ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, फ्लोर मिल स्वामी रामावतार वर्मा, सचिन वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव के लोचन वर्मा, तेजराम वर्मा, लालजीत वर्मा, रामाधार वर्मा, रामदुलारे वर्मा आदि ने मंत्री का स्वागत किया।
20251011190711517808440.mp4
