उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय में अंतर कक्षा स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य राजेश बारिया ने माँ सरस्वती का पूजन व माल्यार्पण कर किया प्रभारी प्राचार्य बारिया ने सभी प्रतिभागियो से कहा कि आपके अंदर मौजूद कला, कौशल, हुनर को प्रदर्शित करने के लिए युवा उत्सव एक अच्छा मंच है एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाऐ दी गई महाविद्यालय में रंगोली, पोस्टर निर्माण, प्रश्न मंच, एकांकी (नाटक), मिमिक्री, क्ले मॉडलिंग, एकल वादन,एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त अंतर कक्षा स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी आगामी समय में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.उक्त युवा उत्सव कार्यक्रम में विधा प्रभारी सुश्री तबस्सुम कुरैशी, डॉ. संजय हिरवे, डॉ. पदमा आर्य, डॉ. मोहन कुमार डोड़वे, डॉ. कविता चौहान, सुश्री रंजना मालवी आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम संचालन डॉ. संजय हिरवे ने किया एवं डॉ.डोड़वे ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया। उक्त जानकरी कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश अजनार द्वारा दी गई।
पायल बघेल आलीराजपुर
