वृन्दावन। अक्रूर ग्राम स्थित श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रीहनुमद् आराधन मण्डल के द्वारा मण्डल का 14वां वार्षिकोत्सव 14 अक्तूबर 2025 को अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 14 अक्तूबर 2025 को प्रातः 09 बजे से श्रीहनुमानजी महाराज के पूजन-अर्चन के साथ होगा।तत्पश्चात संगीतमय सुन्दरकाण्ड का सामूहिक पाठ किया जाएगा।इसके अलावा कई प्रख्यात सन्तों, विद्वानों व धर्माचार्यों के आशीर्वचन होंगे। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम में श्रीहनुमानजी महाराज का संकीर्तन नृत्य व सन्त, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के भी कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। श्रीहनुमद् आराधन मण्डल के संरक्षक पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, अध्यक्ष अशोक व्यास रामायणी एवं कोषाध्यक्ष आचार्य विपिन बापू ने समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है। रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा 151170853
