उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशन और प्रभारी सीएमएस डॉ. पी.डी. गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने लोगों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, स्थाई लोक अदालत व निशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि मानसिक रोगों को हल्के में न लें, बल्कि समय पर इलाज कराएं और मरीजों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाएं। उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारियां आज विश्वभर में गंभीर समस्या बनती जा रही हैं, इसलिए लोगों को इसके प्रति जागरूक रहना और उपचार कराना अत्यंत आवश्यक है। देखें बाजपुर से मोहम्मद शहीद की रिपोर्ट 151110606

20251011160119320163225.mp4
20251011160500266533583.mp4