EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
Link
  • 151110606 - MOHAMMAD SHAHEED 0 0
    11 Oct 2025 15:49 PM



उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर बाजपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को दी कानूनी जानकारी। शनिवार उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशन में प्रधानाचार्य डॉ० प्रीति रस्तोगी की अध्यक्षता में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर की ओर से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं व नालसा हैल्पलाईन न०15100 की जानकारी देते हुए कहा कि बेटियां हमारी संस्कृति और विरासत की ध्वजवाहक हैं,हम सृष्टि के सर्वोत्तम उपहार बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को मिटाते हुए उनके उत्थान एवं कल्याण का संकल्प लें तथा उनको आगे बढ़ाने में मदद करें।डॉ० प्रीती रस्तोगी ने छात्राओ को शिक्षा व खेलों में रुचि रखने तथा सोशल मीडिया आदि के दुरुपयोग से बचने के सुझाव दिए तथा डा०आकांक्षा चौहान ने छात्राओं को गंभीर बीमारियों से बचने की जानकारी दी। डॉ० अशोक सिंह तोमर ने बालिकाओं को अच्छे खान-पान एवं बाहरी खानपान से बचने की जानकारी दी। देखें बाजपुर से मोहम्मद शहीद की रिपोर्ट 151110606 

20251011154451612571730.mp4

20251011154555535183147.mp4

20251011154649371601465.mp4



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail