फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी मुज़फ़्फ़रनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के प्रभावी दिशानिर्देश में रतनपुरी थानाप्रभारी ऑब्जर्वर राकेश कुमार के साथ-साथ गोकशी करने वाले गोकशों की नाक में निकले भी रहते हैं और क्षेत्र में लगातार मोटरबाइक पैदल यात्रा मार्च कर पर अपराधी पैनी नज़र रखे हुए स्टॉक भी रखते हैं। 01 गौकश कारीगर और गौकशी के उपकरण भी बरामद करने में सफल रहे हैं। उपनिरीक्षक श्रीकांत अजय, उपनिरीक्षक मोहित कुमार व कास्टेबल नवीन बैसला ने गुडवर्क को अंजाम दिया। गिरफ़्तार का नाम महराज पुत्र जहाँगीर निवासी भानवला थाना रतनपुरी मु0नगर है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से रतनपुरी पुलिस ने 01 अवैध बदमाश 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कार्ट्रिज, 01 जिन्दा शेल्दा, गौकशी करने के उपकरण- 02 छुरी, लकड़ी का गुटका, दाब, व अन्य सामान भी बरामद किया है। रिपोर्ट नंद किशोर शर्मा 151170853
