उत्तर प्रदेश भदोही। जिले में आजकालीन के ताना-बाना में दिखेगी कालीन नगरी। कारपेट सिटी भदोही में आगामी 11 से 14 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले 49 इंडिया कारपेट स्पोर्ट एवं चौथा अंतरराष्ट्रीय कालीन मेल को तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्थल पर हलचल तेज हो गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को देखते हुए और अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला में कालीन बेड रूट भदोही मिर्जापुर वाराणसी के लगभग जयपुर 160 निर्यात को उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का उत्कृष्ट प्रदर्शन स्टालों पर किया जाएगा। देखे भदोही से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट 151168609
20251011100217306181072.mp4
