EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

थाना फूलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,अवैध आतिशबाजी/पटाखा भंडारण में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Link
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 0 1
    11 Oct 2025 08:43 AM



उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर प्रयागराज पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना फूलपुर पुलिस टीम को आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। आज दिनांक 10.10.2025 को लगभग प्रातः 05:00 बजे, थाना फूलपुर क्षेत्र के बाबूगंज स्थित आर.के. मॉल में अवैध रूप से आतिशबाजी और पटाखों के विक्रय हेतु भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके से दो अभियुक्तों को अवैध आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार किया गया:

  1. गिरिजा शंकर जायसवाल, पुत्र श्री जेठू लाल, निवासी बाबूगंज थाना फूलपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज

  2. अंश केसरवानी, पुत्र श्री शिवकुमार, निवासी बाबूगंज पाली, थाना फूलपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज

इन अभियुक्तों के कब्जे से 53 बोरी और कार्टूनों में कुल 1096 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी/पटाखे बरामद किए गए। पुलिस द्वारा की गई इस प्रभावी कार्यवाही के आधार पर थाना फूलपुर में मु0अ0सं0-451/2025, धारा 288 भा.दं.सं. एवं 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही पुलिस उपायुक्त गंगानगर, अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के नेतृत्व में थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा संपन्न की गई। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

 

1. उ0नि0 नवीन कुमार राय, चौकी प्रभारी इफको थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 योगेश प्रताप सिंह, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 मंगला सिंह यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0उ0नि0 विभा सिंह, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. हे0का0 ओमप्रकाश यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 जय यादव, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 रामदवर सरोज, थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।                     

20251011084046918266362.mp4

2025101108410297575086.mp4

20251011084120035288433.mp4

20251011084206843812505.mp4



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail